Lumpy virus: उत्तराखंड के अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र में फैल रहा है लम्पी वायरस का प्रकोप |
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में पशुओं में लम्पी स्किन वायरस तेजी से फ़ैल रहा है , घाटी के अधिकतर इलाके के मवेशी वायरस के ग्रस्त हो चुके है | जिले में पशुचिकित्सक के आभाव के कारण मवेशियों को उचित उपचार नहीं मिल पा रहा है , तथा पशु दम तोड़ रहे है | वायरस के चपेट में आने से पशुओ के शरीर में दाने होते है व तेज बुखार आने से पशु चारा पानी छोड़ रहे है , कुछ हफ्ते बाद पशुओ की मृत्यु हो जा रही है |