Uttarakhand : आज तक UPCL (उत्तराखंड पावर कॉर्पोरशन लिमिटेड ), हर साल उपभोक्ताओं से थर्मल प्लांट में होने वाले अतिरिक्त खर्च को FCA( फ्यूल चार्ज एडजस्मेंट) के रूप में लेता था , यह चार्ज प्रतियेक 3 महीने वसूली जाती थी , जिसे हर महीने लेने के लिए UPCL ने पहले एक याचिका भी डाली थी |
अब यूपीसीएल , बाजार से जितनी महँगी बिजली खरीदेगा उसको वह उपभोक्ताओं से वसूल करेगा यानि इसका सीधा असर लोगो के बिजली बिलो में देखने को मिलेगा | इस व्यवस्था को लागू करने के लिए UPCL ने उत्तराखंड बिधुत नियामक आयोग में एक याचिका दायर की है , जिसके उत्तर में नियामक आयोग ने 9 मई को इस व्यवस्था पर जनसुनवाई करेगा और आयोग ने FCA (फ़्यूल चार्ज एडजस्मेंट ) को हर महीने वसूले जाने को लेकर 30 अप्रैल तक सुजाह और आपत्तियो को दर्ज करने को कहा है |
ऐसा पड़ेगा बिजली बिल पर प्रभाव
अब तक नियामक आयोग की और से अप्रैल में किये गए जारी बिजली दरों के हिसाब से बिजली बिल आता है ,लेकिन अब नियामक आयोग UPCL के द्वारा बाजार से बिजली खरीद की दर भी तय करेगा लेकिन अगर यूपीसीएल को बाजार से बिजली जितनी महँगी पड़ती है ,वह उतना उपभोक्ताओं से वसूल करेगी |
Published by: Rahul Rawat