उत्तरकाशी जिले के ब्रह्मखाल छेत्र में हुआ बड़ा हादसा [Uttarkashi jiley ke brahamkhal cheatr mein hua bada hadsha]

ब्रह्मखाल छेत्र के शिलकयारा गावं में हो रहा टनल निर्माण कार्य के दौरान रात्रि शिफ्ट में कार्य करने वाले 41 मजदूर टनल के अंदर मालवा गिरने के कारण अंदर फसे हुए है !टनल के अंदर 65 मीटर तक मालवा गिरने से 41 जिंदगियां जो कि पिछले 11 दिनों से टनल के अंदर फसे हुए है उनकी जान बचाने के लिए भारत सरकार पूरी तरह से प्रयाश में लगी है! मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर जाँच पड़ताल की एवं टनल में मजदूरों के लिए भोजन की पूरी व्यवस्था करने का आदेश दिया !टनल के अंदर सभी श्रमिक एकदम सुरक्षित हैं और साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन तीव्र गति के साथ हो रहा है बतया जा रहा है की आने वाले 24 घंटों में सभी श्रमिक सुरक्षित बाहर निकल दिए जायेंगे !

 

 

टीम SDRF,NDRF,ITBP और स्वास्थ्य विभाग भी वहाँ पर तैनात है जो की श्रमिकों के सुरक्षित बहार निकलने के लिए पूरी कोशिश में लगे हैं,साथ ही मीडिया भी घटनास्थल पर समय-समय पर पहुंच कर हर घटना पर नज़र रख रही है !

 

Author-Manisha Bhandari

Leave a Reply

error: Content is protected !!