Uttarkashi : पोखरियाल गांव के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, एक युवक की मौत, दूसरा घायल

उत्तरकाशी में गुरूवार शाम श्रीकालखाल मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी | जिसमें कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई | वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया | जिसे 108 के माध्यम से लंबगांव अस्पताल पहुंचाया गया | वहीं मुतक के शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पोखरियाल गांव के पास शाम करीब चार बजे एक कार दुघर्टनाग्रस्त हो गई | जिसमें दो युवक सवार थे | दुघर्टना की सूचना मिलने पर धौंतरी पुलिस मौके पर पहुंची | पुलिस ने करीब चार घंटे का रेसक्यू अभियान चलाया | गहरी खाई में रास्ता न मिलने के कारण पुलिस को खोज-बचाव में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी | दुघर्टना में सचिन सिंह रावत (23) पुत्र जगदीश सिंह रावत निवासी मलेथा टिहरी गढ़वाल गंभीर घायल हो गया |

वहीं दीपक सिंह रावत (22) पुत्र खुशपाल सिंह रावत निवासी थत्यूड़, टिहरी गढ़वाल की मौके पर ही मौत हो गई | पुलिस ने शव को खाई से बहार निकालकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | पुलिस ने बताया कि दोनों युवक बिपुरम नई टिहरी में रहते थे | इनके इस क्षेत्र में आने के कारणों का पता नहीं लग पाया है |

 

Published: Ruchi Jugran

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!