Uttarakhand Weather Update Today: उत्तरकाशी,रुद्रप्रयाग,चमोली,बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 28 अप्रैल तक बारिश, गर्जना क्व साथ बर्फबारी की संभवाना है जबकि, प्रदेश के अन्य इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा |
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में दोपहर को मौसम खराब हो गया | यमुनोत्री क्षेत्र में बर्फबारी हुई तो वहीं, निचले इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हल्की बरिश हुई | वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में अप्रैल अंत तक मौसम बदला रहेगा | 3500 मीटर से अधिक उचाई वाले इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभालवना है | वहीं, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं |
पहाड़ में अप्रैल में भी ताप रहे आग
पिथौरागढ़ कौसानी और बैजनाथ में सुबह-शाम फारबारी जैसे ठंड पड़ रही है | ऐसे मौसम में अगर आप पहाड़ की सैर करने आ रहे हैं तो ऊनी कपड़े लाना न भूलें | पिथौरगढ़ में दोपहर बादल छाए रहे | वहीं जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात भी हुआ |
लोहाघाट निवासी 95 वर्षीय जयदत्त औली, 86 वर्षीय भवानी दत्त राय, 82 वर्षीय गोविंदा देवी अदि का कहना है की अप्रैल के अंतिम सप्ताह में इतनी ठंड उन्होंने पहले कभी नहीं देखी | इधर, तराई-भाबर में लोग गर्मी से झुलस रहे हैं | यहां कूलर-पंखे और एसी चलने लगे है हालांकि सोमवार को हल्की हवाएं चलने से तापमान में थोड़ी गिरावट जरूर दर्ज हुई लेकिन दोपहर में लोगों के पंखे कूलर चलते रहे |
Published: Ruchi Jugran