केंद्रीय बजट 2025-26 में उत्तराखंड में रेल नेटवर्क के विस्तार के लिए आवंटित बजट प्रदेश में रेलवे कनेक्टिविटी के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। इस बार का आवंटित बजट इसलिए भी विशिष्ट है कि यह 2009-14 में आवंटित बजट की तुलना में 2,382% अधिक है।
बेहतर रेल कनेक्टिविटी से न केवल प्रदेशवासियों को लाभ मिलेगा अपितु देश-विदेश से आने वाले करोड़ों पर्यटकों के लिए भी पर्यटन व तीर्थाटन के नए रास्ते खुलेंगे। निश्चित तौर पर इस बार का बजट उत्तराखण्ड की आर्थिक और सामाजिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव लाएगा। समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी का हार्दिक आभार !