राज्य में पीएम मोदी के उद्घाटन से अक्टूबर -नवम्बर मे होगा Global investor summit

Uttarakhand investor summit 2023

Uttarakhand news:धामी सरकार अक्टूबर या नवम्बर में होने वालेuttarakhand investor summit2023 की तैयारी मे जुटा है ,global summit में देश विदेश के निवेशक भाग लेंगे | इस investor summit का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे जो निवेशकों से उत्तराखंड मे निवेश करने के लिए आमंत्रित करेंगे | इस सम्मिट मे अधिक से अधिक निवेशक आये इसके लिए दुबई ,सिंगापुर और यूरोप में रोड शो किये जायंगे |
राज्य सरकार वर्ष 2025 तक राज्य को सशक्त बनाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इस summit को सफल बनाने का पूरा प्रयास करने जा रही है | ग्लोबल सम्मिट से राज्य के विकास और आर्थिक स्तर को गति मिलेगी | निवेशक राज्य में जितना अधिक निवेश करेंगे ,राज्य की आर्थिक स्थति उतनी मजबूत होगी और साथ ही रोजगार मे भी बृद्धि होगी |
इससे पहले वर्ष 2018 में एक ग्लोबल सम्मिट हो चुका है जिसमे निवशकों ने बढ़ चढ़कर राज्य में निवेश करने में रुचि दिखाई थी इसलिए सरकर को इस summit के ओर अधिक सफल होने की उम्मीद है | इसको ध्यान मे रखकर मुख्यमंत्री के सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने प्रेस को बताया कि समिट को सफल बनाने लिए सिंगापुर ,दुबई और यूरोप में रोड शो किये जायेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी , समिट के उदघाटन के लिए आमंत्रित किये जायेंगे |

Leave a Reply

error: Content is protected !!