रेल मंत्रालय ने कोटद्वार और आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) के बीच प्रस्तावित नई सीधी एक्सप्रेस ट्रेन को मंजूरी दे दी है। विश्व पर्यटन दिवस पर रेल मंत्री ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है. अब जल्द ही यह ट्रेन कोटद्वार से दिल्ली के बीच चल सकती है।
उस समय रेलवे ने उक्त ट्रेन को प्रस्तावित सूची में रखा था. तब कोटद्वार के विभिन्न संगठनों और व्यापारियों के अनुरोध पर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने गढ़वाल के रेल यात्रियों की समस्याओं का हवाला देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से रात में सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने का अनुरोध किया था।
विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने निम्न प्रस्ताव को मंजूरी दी। यह ट्रेन सिद्धबली जनशताब्दी के बाद कोटद्वार और दिल्ली के बीच रात में चलने वाली दूसरी सीधी एक्सप्रेस ट्रेन होगी। जिसका टाइम टेबल रेलवे ने तैयार कर लिया था।
इस ट्रेन को विधिवत मंजूरी मिलने पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, नागरिक संगठनों और कोटद्वार के व्यापारियों ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है। कोटद्वार से मसूरी एक्सप्रेस का संचालन बंद होने के बाद इस ट्रेन की मांग की जा रही थी।
नई ट्रेन का प्रस्तावित समय
रेल मंत्रालय के मुताबिक, यह ट्रेन प्रतिदिन रात 10 बजे कोटद्वार से चलकर नजीबाबाद, मौजमपुर नारायण, लक्सर, टपरी, देवबंद, मुजफ्फरनगर, मेरठ होते हुए सुबह 04:35 बजे आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली पहुंचेगी. एक्सप्रेस ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से रात 09:45 बजे रवाना होगी और सुबह 03:50 बजे कोटद्वार पहुंचेगी.
Author- Yogita Negi