पौड़ी(pauri) जिले के रिखणीखाल ब्लॉक के मेलधार ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम डल्ला के एक बुजुर्ग को बाग ने अपना निवाला बनाया, शव की पुस्टि बीरेंद्र सिंह (उम्र 73 साल ) के रूप में की गयी है |
ग्राम प्रधान खुसेन्द्र सिंह ने घटना बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि बीरेंद्र सिंह वृहस्पतिवार की शाम अपने घर के पास मे ही गेहूँ काट रहा था उसी दौरान बाघ ने उसपे हमला किया और 100 मी दूर झाड़ियों मे ले गया , बीरेंद्र सिंह की आवाज सुनकर ग्रामीण घटना स्थल पे पहुंचे और बाघ को भागने का प्रयास किया लेकिन बाघ नै बीरेंद्र सिंह को नहीं छोड़ा और उसके चहरे को बुरी तरह से नोच डाला जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी | इस घटना से आस पास के इलाकों मे भी लोगो में डर का माहोल है।यहाँ तक कि गॉव के लोग अपने खेतो में जाने से बच रहे हैं | बता दे की पौड़ी गढ़वाल के कई गाँव कार्बेट टाइगर रिज़र्ब से सटे हुए हैं जिसके कारण इन गॉव वालो को बाघ के हमले का खतरा लगा रहता है |
पुलिस और वन विभाग हरकत मे
घटना की सूचना मिलते ही रिखणीखाल के थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ घटना स्थल पे पहुंचे दूसरे तरह वन विभाग के देवा रेंज के अधिकारी महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि वन विभाग की टीम को भी रवाना कर दिया गया है |
वन विभाग से गस्त बढ़ाने और बाघ को जल्द पकड़ने की मांग
इस घटना से क्षेत्र मे दहसत है | कांग्रेस की पूर्व महामंत्री रंजना रावत ने वन विभाग से इस क्षेत्र मे गस्त बढ़ाने और बाघ को जल्द से जल्द पकडने की मांग की है|