खांसी, गला दर्द और सांस के मरीज़ बढ़ने से अल्मोड़ा में चिंता का माहोल |

अल्मोड़ा | जिले में मौसम में बदलाव के चलते गला दर्द, खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है| कोरोना संक्रमण के चलते इस तरह के मरीज़ों का आना चिकित्सको को भी भी चिंतित कर रहा है | OPD में जहाँ हर रोज़ इन बीमारिओं के 20-30 मरीज़ आते थे, वही आजकल मरीज़ों की संख्या बढ़कर 80 से अधिक हो गयी है| बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ उमड़ी रही और OPD 410 रही। इनमें से 70 से अधिक मरीज खांसी, गले के दर्द से जैसी परेशानियां लेकर अये। फिजीशियन डॉ. हरीश आर्या ने बताया कि इन दिनों खांसी, गले के दर्द, सांस की दिक्कत के मरीजों की संख्या में उछाल आया है।बीते महीने में इन बिमारिओ के 20-30 मरीज हॉस्पिटल पुँछते थे, जिनकी संख्या अब बढ़कर 90 के करीब हो गयी है |
मौसम में बदलाव इन बिमारिओं का कारण मन जा रहा है | जंगलों में आग लगने के कारण वातावरण दूषित हो गया है, जिससे सांस लेने में परेशानीओं का सामना करना पड़ रहा है | इस बीमारी से बचने क लिए मास्क का उपयोग कारगर साबित होगा और पौष्टिक आहार का सेवन करना होगा |

 

 

By: Atish Jangid

Leave a Reply

error: Content is protected !!