सचिवालय में उद्योग विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को काशीपुर में बनने वाले इलेक्ट्रोनिक पार्क, सितारगंज में बनने वाले प्लास्टिक पार्क, देहरादून-ऋषिकेश में कन्वेंशन सेंटर की स्थापना सहित अन्य परियोजनाओं के लिए शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही प्रदेश में रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जल्द ही नई आई.टी.पॉलिसी लाने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान अधिकारियों को उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतर्गत हुए करारों की ग्राउंडिंग के लिए और तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। राज्य के युवाओं को रोजगार से जोड़ना हमारी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।