आगरा से दिल्ली जाते वे यमुना एक्सप्रेसवे पर देहरादून के फेमस यूटूबेर प्रो राइडर 1000 सरक हादसे का शिकार होया। जिसमे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी । अगस्तय अपनी सुपरबाइक पर 300 की स्पीड प्राप्त करने की कोशिस कर रहा था। जिसमे उसकी बाइक डिवाइडर से जाकर टकराई और उसका हेलमेट चकना चूर हो गया और उसके सर पर गम्बीर चोट लगी। यह सरक हादसा थाना टप्पल क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे वे 47 मील पर हुआ।
अगस्त्य चौहान उत्तराखंड के देहरादून का रहने वाला था। इसके यूट्यूब पर १२ लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर थे और इंस्टाग्राम पर 1 लाख 33 हजार फोल्लोवेर्स थे। इसके पास दो सुपरबिक्स थी एक zx10r और एक z1000 थी। अगस्तय चौहान दिल्ली में होने वाली राइड में भाग लेने निकला था अगस्तय ने अपनी यूट्यूब वीडियो में बताया था की वो अपनी सुपरबाइक को 300 की स्पीड से दोराने की कोसिस करेगा। जब उसने यमुना एक्सप्रेसवे पर अपनी बाइक को 300 की स्पीड़ से दोराया तो वो बाइक को कंट्रोल नहीं कर पाया और डिवीडर से टकरा गया उसी दौरान उसकी मौत हो गयी।
Published by – Shaurya Jain