प्रधानमंत्री मोदी ने किया 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन, खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

“38वें राष्ट्रीय खेलों का हुआ शुभारंभ…!”
अपनी अद्वितीय नेतृत्व क्षमता से वैश्विक पटल पर भारत को गौरवान्वित करने वाले, माँ भारती के अनन्य उपासक आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी का 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ हेतु देवभूमि उत्तराखण्ड आगमन पर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में राज्य के समृद्ध सांस्कृतिक प्रतीकों को भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया।
अपने उद्बोधन के दौरान हमारे प्रधानमंत्री जी ने उत्तराखण्ड में UCC लागू होने, शीतकालीन यात्रा के प्रचार-प्रसार एवं इसके लिए मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने तथा प्लास्टिक मुक्त उत्तराखण्ड अभियान के लिए प्रदेश सरकार की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने उत्तराखण्ड को अपना दूसरा घर बताते हुए हम सभी के स्नेह संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ता प्रदान की। उनके आशीर्वचनों से हमें उत्कृष्ट उत्तराखण्ड के निर्माण की दिशा में अहर्निश कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।
इस अवसर पर यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने मशाल तेजस्विनी को स्थापित करते हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान मोदी जी की गरिमामयी उपस्थिति में राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
निश्चित तौर पर समारोह में आदरणीय प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति देश भर से आए खिलाड़ियों में उमंग, उत्साह और ऊर्जा का संचार करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!