Uttarkashi News:पुलिस और प्रेस मिलकर कर सकती है समाज में फैली कुरूतियों को दूर

प्रदेश सरकार और पुलिस ने मोबाइल एप इसलिए लांच किया है कि आपतकालीन स्थिति में फसे व्यक्ति की मदद तत्काल की जा सके | पुलिस का प्रयास है कि युवाओं को नशे से दूर कर उन्हें अच्छे कार्यो के लिए प्रेरित किया जा सके | इसके लिए उनकी काउंसलिंग के व्य्वस्था भी की गई है | पुलिस और प्रेस मिलकर समाज से कुरतीयो को दूर करने के लिए कार्य करती है तो समाज में एक सकरात्मक संदेश जाता है |

महिला काउंसिल सेल के प्रभारी ऐसआई गीता ने बताया की किस मुसीबत में फंसने पर महिलाएं गौरा देवी माड्यूल एप पर शिकायत कर तत्काल मदद मांग सकती है | इसलिए अलावा आपातकालीन नंबर 112 व 1930 पर भी कॉल कर सकती हैं | यातायत निरीक्षक राजेंद्र नाथ ने बताया के नाबालिग के वाहन चलाने पर 25 हजार का जुर्माना माता -पिता से लिया जाएगा | साथ ही उसका 25 वर्ष तक लाइसेंस नहीं बनेगा |

सीओ ऑपरेशन प्रशांत कुमार ने बताया कि कहा कि जिले में नशे पर लगाम लगने के लिए जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है | संचालन परवक्ता बलवीर सिंह राणा ने किया |

Uttarkashi News: पुलिस और प्रेस मिलकर कर सकती है समाज में फैली कुरूतियों को दूर

Published By Ruchi Jugran

Leave a Reply

error: Content is protected !!