प्रदेश सरकार और पुलिस ने मोबाइल एप इसलिए लांच किया है कि आपतकालीन स्थिति में फसे व्यक्ति की मदद तत्काल की जा सके | पुलिस का प्रयास है कि युवाओं को नशे से दूर कर उन्हें अच्छे कार्यो के लिए प्रेरित किया जा सके | इसके लिए उनकी काउंसलिंग के व्य्वस्था भी की गई है | पुलिस और प्रेस मिलकर समाज से कुरतीयो को दूर करने के लिए कार्य करती है तो समाज में एक सकरात्मक संदेश जाता है |
महिला काउंसिल सेल के प्रभारी ऐसआई गीता ने बताया की किस मुसीबत में फंसने पर महिलाएं गौरा देवी माड्यूल एप पर शिकायत कर तत्काल मदद मांग सकती है | इसलिए अलावा आपातकालीन नंबर 112 व 1930 पर भी कॉल कर सकती हैं | यातायत निरीक्षक राजेंद्र नाथ ने बताया के नाबालिग के वाहन चलाने पर 25 हजार का जुर्माना माता -पिता से लिया जाएगा | साथ ही उसका 25 वर्ष तक लाइसेंस नहीं बनेगा |
सीओ ऑपरेशन प्रशांत कुमार ने बताया कि कहा कि जिले में नशे पर लगाम लगने के लिए जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है | संचालन परवक्ता बलवीर सिंह राणा ने किया |
Uttarkashi News: पुलिस और प्रेस मिलकर कर सकती है समाज में फैली कुरूतियों को दूर
Published By Ruchi Jugran