पौड़ी गढ़वाल के जिला चिकित्सालय में साफ-सफाई की कमी
मरीजों ने बताया कि अस्पताल में कई जगहों पर कचरा जमा हो जाने से वहां की साफ–सफाई में कमी हो रही है। इससे वहां की महफूज़ी भी ख़तरे में पड़ रही है।
मरीजों के परिजनों ने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था बेहद निकृष्ट है। वे इस समस्या के समाधान की मांग करते हुए बताते हैं कि अस्पताल में जल्द से जल्द साफ–सफाई की जानी चाहिए, ताकि मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
अस्पताल के प्रशासन से भी इस समस्या का समाधान करने की मांग की जा रही है। अस्पताल के प्रबंधक ने इस समस्या को तुरंत दूर करने का आश्वासन दिया है।