गूगल पर ये सर्च किया तो पहूँच जायेंगे जेल

banned image

दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है गूगल जो हर कोई इस्तेमाल करता है गूगल की मदद से हम किसी भी चीज़ के बारें मे जान सकते है, पर क्या आप जानते है की कुछ चीज़े ऐसी है कि अगर आपने इनको गूगल पर सर्च किया तो आप जेल की हवा खा सकते है चलिए आपको बताते है क्या है वो चीज़े

अपराध से जुडी सूचनाये -गूगल पर कभी भी अपराध से जुडी सूचनाये नहीं टाइप करनी चाहिए क्यूकि साइबर सेल हमेशा इस चीज़ का रिकॉर्ड रखता है जो अपराध से जुड़े तत्वों को सर्च करता है तो किसी भी अपराध से जुड़ी साइट्स को कभी सर्च ना करे ऐसा करने से आपको जेल भी जाना पढ़ सकता है|

अपनी पहचान से जुडी जानकारी- आप अपनी पहचान से जुडी जानकारी कभी सर्च ना करे क्यूकि गूगल के पास हर व्यक्ति की हिस्ट्री सर्च का रिकॉर्ड होता है ऐसे मे हो सकता है की आपकी जानकारी लीक हो जाये और आपके सर्च करने के आधार पर विज्ञापन भी बेचे जाते है, तो भूल कर भी गूगल पर अपनी पहचान से जुड़े सर्च नहीं करनी चाहिए|

ड्रग्स से जुडी जानकारी- गूगल पर किसी भी मेडिसिन या ड्रग्स बनाने की सर्च पर गूगल डाटा थर्ड पार्टी को दिया जाता है इसी आधार पर यूजर को उस से रिलेटेड विज्ञापन दिखाए जाते है और इसके बाद यह मेडिकल जानकारी क्रिमिनल वेबसाइट के साथ बांटी जाती है और अन्य कई स्कैम मे उपयोग होती है|

इ मेल -अपनी EMAIL ID भूलकर भी गूगल पर सर्च नहीं करनी चाहिए ऐसे करने से आपका अकाउंट हैक किया जा सकता है और पासवर्ड लीक हो सकता है और फिर आपकी EMAIL ID के जरिये आपको  किसी स्कैम मे फसाया जा सकता है |

Leave a Reply

error: Content is protected !!