नैनीताल पुलिस की जिले में जुआरियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में हल्द्वानी में चाय पर चर्चा तंदूरी चाय दुकान पर जुआ खेलते हुए 09 लोगों को पुलिस और SOG टीम ने नगदी ₹22,250 व लूडो के दानों (डाइस) के साथ गिरफ्तार किया, जबकि दुकान मालिक की भूमिका की जांच की जा रही है। वहीं, रामनगर में रेलवे मैदान ऊटपड़ाव से 03 जुआरी ₹10,100 नगद और 02 ताश की गड्डियों के साथ गिरफ्तार हुए, जबकि कुछ आरोपी फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।
नैनीताल पुलिस की सख्त कार्रवाई: हल्द्वानी और रामनगर में जुआरियों की धरपकड़, नगदी बरामद
