NCS पोर्टल हो रहा सशक्त!
युवाओं को रोजगार के और अधिक अवसर प्रदान करने के लिए National Career Service – India पोर्टल और Foundit India के बीच आज MoU किया गया है। इससे NCS पोर्टल पर ही युवाओं को प्रतिवर्ष 10 लाख से अधिक नौकरियों के अवसर प्रदान होंगे।
प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में हम NCS पोर्टल को रोज़गार संबधी सेवाओं के लिए One-stop solution बनाने के लिए निरन्तर प्रयासरत हैं