नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर एक होटल में कैसिनो चल रहा था , पुलिस ने 33 लोगो को 4 लाख रुपया के साथ गिरफ्तार करा | होटल का मैनेजर तबसे फरार है | सभी गिरफ्तार लोग दिल्ली, सहारनपुर, हरिद्वार, फरीदाबाद, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के हैं।
मंगलवार को यहां एक पत्रकार वार्ता में एसएसपी पीएन मीणा ने मामले का खुलासा किया।उन्होंने बताया कि सोमवार देर रात डोलमार स्थित होटल रिवर व्यू मे छापा मारा। एसएसपी मीणा ने बताया कि अवैध रूप से चल रहे कैसीनो में 21 युवकों और 12 युवतियों जुआ खेलते हुए पकडे गए है और शराब पीते हुए भी पकडे गए है | छापे के दौरान 4 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। और साथ साथ 3692 कैसीनो चिप्स, ताश की आठ गड्डियां, 12 बोतल अलग-अलग ब्रांड की शराब और अन्य सामान बरामद किए गए |
इंद्रापुरम, गाजियाबाद (यूपी) निवासी सूरज पाल गुप्ता, एक कैसीनो संचालक, सहित 33 लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम और सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मौके पर चार वाहन भी मिले हैं, जो सीज कर दिए गए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कैसीनो में कैश और चिप्स बरामद हुए|
Author- Hardik Gusain