सड़क दुर्घटना ज़्यादा होने के कारन परिवहन मंत्री चन्दन रामदास ने बताया जिन शहरो मई सड़क दुर्घटना ज़्यादा होती है , वहा दुपहिया प्रवर्तन दलों को तैनात किया जाएगा | जहां वाहनों को रोककर उनकी चेकिंग करने के साथ ही गलत ड्राइविंग, यातायात नियम तोड़ने पर चालान व अन्य कार्रवाई कर सकेंगे |
विस्तार
अब परिवहन विभाग के कर्मचारी भी आपकी चैकिन करके काट सकते है चालान | विभाग ने वरिष्ठ प्रवर्तन पर्यवेक्षकों की शक्तियां बढ़ा दी हैं | 30 बाइक पर्यवेक्षक दलों को इसके तहत परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।