Nainital News: 2 लाख रुपए गायब करे आंगनबाड़ी कर्मचारी बन के

Nainital News: 2 लाख गायब करे आंगनबाड़ी कर्मचारी बन के

आंगनबाड़ी कर्मचारी बनकर करा व्यक्ति को फ़ोन मांगी बैंक के अकाउंट की डिटेल्स करे 2 लाख रुपए गायब |
पीड़ित की बेटी ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई है।
कोतवाली थानाक्षेत्र के बरेली रोड निवासी महिला की ओर से पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। तहरीर में उन्होंने बताया कि रविवार को उनके पिता के पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन पर बात कर रहे व्यक्ति ने खुद को आंगनबाड़ी कर्मचारी बताया।इसके बाद उनकी भाभी के प्रसव के दौरान रकम खाते में आने की बात कही।
जानकारी के अनुसार महिला ने बताया की आरोपी ने उनके पिता से एक ऑनलाइन फॉर्म भराया था जिससे उनके पास एक otp आया था
otp बताते ही उनके अक्कोउट से २ लाख रुपए गायब होगये |

author- ashu thapa

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!