Haridwar: 2022 की एक जहरीली शराब कांड में सनसनी केस खुलासा 

Illegal Liquor

Haridwar Liquor Case: गांव में बनती थी जहरीली शराब, अनेक लोग थे शामिल| स्पिरित से बनी जहरीली शराब को पंचायत चुनावो से ठीक पहले पथरी क्षेत्र में भी पिलाया गया था| 

 

वर्ष 2022 में जनपद हरिद्वार में एक दुखद घटना घटी थी| पथरी के शिवनगर ग्राम पंचायत में 9 व् 10 नवंबर को जहरीली शराब परोसी गयी| स्पिरिट से बनी इस शराब को पीने से 12 ग्रामीणों की दर्दनाक मौत होगयी थी| इस शराब के सैंपल जाँच के लिए प्रयोगशाला में भेजे गए थे | प्रयोगशाला ली रिपोर्ट में सनसनी केस खुलासा हुआ की इस शराब में स्पिरिट थी| वैज्ञानिको का कहना हे की स्पिरिट से बनी शराब बोहोत हानिकारक होती हे, इसे पीनेवाले की जान भी जा सकती है|

इस जहरीली शराब को अनेक लोग ग्रामीण इलाको में अपने आप बना लेते है| स्पिरिट से बनी इस जहरीली शराब का सेवन पथरी में भी हुआ और ठीक पंचायत चुनाव से पहले| अनेक गांव इस अवैध शराब के बनाने के अड्डे है| पथरी कांड जैसी भयानक दुर्घटना के बाद भी अवैध शराब बनाने का धंधा जोरो शोरो से चल रहा है|

 

Published By- Harshi Jain

Leave a Reply

error: Content is protected !!