प्रेमनगर, देहरादून निवासी यात्री ने थाना जीआरपी देहरादून में सूचना दी कि वह 15/02/2025 को कोटा एक्सप्रेस ट्रेन (कोच B-4) से देहरादून आए थे। घर पहुंचने पर उन्होंने पाया कि उनकी पत्नी का नीला पर्स, जिसमें 06 सोने की अंगूठियां और ₹1200 नगद (कुल कीमत लगभग ₹1,80,000), गुम हो गया था।
सूचना मिलते ही जीआरपी कर्मियों ने प्लेटफार्म ड्यूटी के तहत कोटा एक्सप्रेस ट्रेन में गहन जांच की और पर्स समेत सभी आभूषण बरामद कर लिए। इसके बाद पर्स को सकुशल यात्री को सौंप दिया गया।