जानिए लंबी धार मसूरी का उलझा हुआ रहस्य। जानिए क्या हुआ था

Lambi Dehar Mines near Mussoorie - Haunted Ruins of Lambi Dhar Mines In Mussoorie

जानिए इन खूबसूरत वादियों के बीच सिर्फ इंसानों की बस्तियां हैं या फिर है कोई राज , जो दिखाई नहीं देता.. वो बस महसूस किया जाता है. ये कहानी उत्तराखंड के एक बेहद सूनसान इलाके की.जिसका खौफनाक अतीत पिछले 20 साल से लोगों के अन्दर डर पैदा कर रहा हैं

कहा जाता है कि कभी इन खामोशियों में चीख गूंजती थी तो कभी आवाज राहगीरों से मदद मांगने लगती है. यह कहानी है उत्तराखंड की लंबी देहर माइन की.जिसके खौफनाक किस्से अनेक वेबसाइट पर भरे पड़े हैं. इस जगह को देश की 10 सबसे डरावनी जगहों में माना जाता है

भारत की पैरानॉर्मल इंवेस्टिगेशन टीम के साथ न्यूज 18 की टीम ने शुरु किया था इस खौफनाक और डरावनी खंडहर की पड़ताल. इस खोज में टीम ने कुछ मशीनो कि मदद ली जो कि कुछ ऐसे प्रयोग हुए जो इससे पहले कहीं नहीं हुए थे .
क्या सच में यहां भूत-प्रेत हैं या फिर ये सब सिर्फ लोगों का वहम है? क्या सच में उस खंडहर में कोई अनदेखी शक्ति है या फिर ये सब कुछ सिर्फ मनगढंत कहानियां हैं ? क्या सच में उस बंगले में कोई रहता है या फिर सब नज़र का धोखा है ?

उत्तराखंड की सबसे खूबसूरत वादियों में से एक है मंसूरी के मॉल रोड से करीब 8 किलोमीटर दूर स्थित लंबी देहर माइन. सैलानी इस बात को हर कोई नहीं जानते, लेकिन मंसूरी में रहने वाले लोग इस खौपनाक को बेहद करीब से महसूस करते रहे हैं. कुछ लोग तो यह बताते है कि उन्होंने इस दहशत को अपनी आंखों से देखा है.

इस जगह की कहानियां मीलों दूर तक महसूस होती हैं. इस जगह तक जाने वाली सड़क को वहां के लोगों ने खुद ही बंद कर दिया है ताकि खौफ और इंसानों के बीच कुछ दूरी बनी रहे.

वहां रहने वाले आसपास के लोग लंबी देहर माइन के बारे में बताते हैं कि यहां कभी चूना पत्थर की खदाने हुआ करती थीं, जहां 50 हज़ार से ज्यादा मज़दूर काम किया करते थे. अंग्रेजों के जमाने की ये खदाने साल 1996 में बंद कर दी गईं थी वज़ह यहां होने वाले हादसों की गिनती, जो हर साल बढ़ती जा रही थी.

बताया जाता है कि इन खदानों में हज़ारों मजदूरों ने अपनी जानें गंवाई थी लेकिन ठेकेदारों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. बताया जाता है कि इन खदानों के आसपास आए दिन हादसे होते रहते है , कभी कोई गाड़ी अचानक खाई में समा जाता है तो कभी कोई व्यक्ति दुर्घटना का शिकार हो जाती है.

माना जाता है कि ये सब कुछ यहां भटकने वाली रूहानी शक्तियों के कारण होता है. रूहानी शक्तियों यानी कि वो मज़दूर, जो इस खदान में बेमौत मारे गए थे. लोग बताते हैं कि दिन के समय में भी यहां कुछ रहस्यमय आवाजें सुनाई देती हैं और अक्सर कोई परछाईं निगाहों के सामने आया करती है

Leave a Reply

error: Content is protected !!