गोमुख ट्रैक पर जाने के लिए सवास्थ्य जांच रिपोर्ट जरुरी ,पॉलीथिन के प्रयोग पर होगी करवाई

गोमुख ट्रैक पर जाने वाले ट्रैकर्स और पर्यटकों के लिए सवास्थ्य जांच रिपोर्ट साथ लानी अनिवार्य है | गंगोत्री नेशनल पार्क के उपनिदेसक कर्मचारियों को निर्देशक जारी किए हैं | साथ ही उन्होंने पार्क में पोलोथिन के प्रयोग पर कार्रवाई के आदेश दिए |

गंगोत्री नेशनल पार्क के उपनिदेसक आरएन पांडये ने गोमुख ट्रैक का स्थलीय निरिक्षण किया | इसके बाद पत्रकार वार्ता में पांडये ने बातया कि गोमुख ट्रैक के आसपास दुलर्भ वन्य जीवों के लिए कॉरिडोर है | इसलिए कई बार वे पानी और भोजन की तलाश में ट्रैक के आसपास आ जाते हैं | इसलिए पार्क कर्मचारियों का निर्देशित किया गया है | कि ट्रैक पर जाने वाले ट्रैकर्स और पर्यटकों को इसकी जानकारी दी जाए |

भरल के दीदार के लिए चयनित होगा स्थान

पांडेय ने कहा कि निरीक्षण के दौरान देखा गया है कि गोमुख ट्रैक के आसपस भरल के चहलकदमी अच्छी आमद में दिखाई दे रही है | इसलिए पार्क कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि जिस क्षेत्र में भरल की संख्या अधिक दिखाई देते है वहां पर ऐसा स्थान चयनित किया जाये जहां से पर्यटक भी भरल का दीदार कर सके |
साथ ही भरल की चहलकदमी में किसी प्रकार का हस्तक्षेप भी न हो | कहा की भोजवासा के समीप और अन्य स्थानों पर ट्रैक क्षतिग्रस्त हुआ था | उसको दुरुस्त किया गया है | पार्क क्षेत्र में पॉलीथिन के प्रयोग पर दंडनीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए | इस मौके पर वन दरोगा राजवीर सिंह रावत भी मौजूद रहे |

 

published By: Ruchi Jugran

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!