Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the loginizer domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home4/apnarajya/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home4/apnarajya/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the adore-news domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home4/apnarajya/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the adore-news domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home4/apnarajya/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
गणपत मूवी Day1 का कलेक्शन |जाने क्या है गणपत मूवी की कहानी - Apna Rajya | Apni khabar

गणपत मूवी Day1 का कलेक्शन |जाने क्या है गणपत मूवी की कहानी

गणपत मूवी Day1 का कलेक्शन

गणपत मूवी Day1 का कलेक्शन on box office

गणपत मूवी ने पहले दिन 2.50 करोड़ की कमाई की है ,टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन स्टारर गणपत 20 अक्टूबर को सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर फिल्म का नाम  ट्रेंड कर रहा है. हालांकि कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन और रवि तेजा की टाइगर नागेश्वर राव और यारियां ने भी गणपत के साथ थियेटरों में दस्तक दी है, जो कि देखने लायक है. लेकिन जब बात बजट की हो तो गणपत की चर्चा ज्यादा है क्योंकि फिल्म का बजट 150 से 200 करोड़ है.

गणपत मूवी एक 2023 भारतीय हिंदी भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो विकास बहाल द्वारा निर्देशित और जैकी भगनानी,वासु भगनानी और दीपशिखा देशमुख द्वारा निर्मित है।

रिलीज Date : 20 अक्टूबर 2023 (भारत)
निर्देशक : विकास बहल
निर्माता: विकास बहल ,जैकी भगनानी
छायांकन: मनोज परमहंस
संगीत: विशाल मिश्रा ,अमित त्रिवेदी ,वाइट नॉइज़ स्टूडियो ,
कास्ट : टाइगर श्रॉफ ,अमिताभ बच्चन ,कृति सेनन

गणपत मूवी की कहानी-

Ganapath movie 2023 की हिंदी भाषा की एक्शन फिल्म है। यह गणपत नाम के एक सतर्क व्यक्ति के बारे में है जो शहर को आतंकित करने वाले एक शक्तिशाली आपराधिक साम्राज्य को नष्ट करने के लिए निकलता है। गणपत पीड़ितों के लिए आशा का प्रतीक बन गया है।
यह फिल्म शंघाई के समान एक डायस्टोपियन दुनिया में घटित होती है। परमाणु युद्ध ने अधिकांश जीवन को नष्ट कर दिया है, और गरीबों पर अत्याचार किया गया है। टाइगर श्रॉफ ने गुड्डु का किरदार निभाया है, जिसे गणपथ के नाम से भी जाना जाता है। कुछ कठिन सच्चाइयों को समझने के बाद वह लोगों का रक्षक बन जाता है।

गणपत मूवी reviews क्या कहना है फैन्स का-

‘Ganapath ’ को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है. एक्शन से भरपूर इस फिल्म को फिलहाल दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. शुक्रवार को पहला शो देखने के बाद, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने फिल्म की तारीफ की और अपने रिव्यू भी शेयर किए. वहीं कुछ ने गणपत को ‘फ्यूचरिस्टिक’ कहा . वहीं कईं ने फिल्म के एक्शन सीक्वेंस के लिए इसकी जमकर तारीफ की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ट्रैकर रमेश बाला ने लिखा, “ गणपत एक फ्यूचरिस्टिक एक्शन थ्रिलर/एंटरटेनर है. ये एक   ट्रीट है टाइगर श्रॉफ के फैंस उनके करियर की मोस्ट एडवांस एक्शन एक्शन फिल्म है|

 

AUTHOR- Mr Raghav

Link- https://www.apnarajya.com/

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!