खाद्य सुरक्षा विभाग ने अभियान चलाकर दो दिन में साढ़े पांच क्विंटल मिलावटी पनीर पकड़ा |खाद्य सुरक्षा विभाग ने इसे नष्ट करवा दिया |
उन्होंने नौ सैंपल भी जांच के लिए रुद्रपुर की लैब में भेजे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और आयुक्त डॉ. आर राजेश कुमार ने चारधाम यात्रा मार्ग पर खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत सोमवार और मंगलवार को उपायुक्त मुख्यालय जीसी कंडवाल, उपायुक्त गढ़वाल मंडल राजेंद्र रावत की अगुवाई में सेलाकुई, सहसपुर और विकासनगर में अभियान चलाया गया।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी ने बताया कि सेलाकुई में एक दुकान पर सहारनपुर से लाए गए एक क्विंटल और विकासनगर में करीब 50 किलो पनीर को नष्ट कराया। पनीर से दुर्गंध आ रही थी और यह मिलावटी प्रतीत हो रहा था।
Published by:सिद्धार्थ छेत्री