देहरादून रेलवे स्टेशन बनेगा वर्ल्डक्लास ,500 करोड़ खर्च करेगी सरकार

Dehradun station renovation imaginary image

DEHRADUN:देहरादून रेलवे स्टेशन पूरी तरह से आधुनिक सुभिधाओ सहित बदलने जा रहा है ,इसपे करीब 500 करोड़ खर्च किये जाने हैं | दून रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाने का प्लान बन चुका है , जल्द ही काम भी शुरू होने की आशा है | रेलवे ने स्टेशन को एक प्लानर को नियुक्त किया था , जिसने प्लान तैयार कर लिया है स्टेशन के आधुनिककरण पर 500करोड़ से ज्यादा खर्च हो सकता है|
केंद्र सरकार ने इस साल के बजट में रेलवे के रि डेवलपमेंट पे विशेष ध्यान दिया है | इसी उद्देश्य को पूरा करने उत्तराखंड के रेलवे स्टेशनो के पुनर्विकास के लिए 5004 करोड़ रुपए आवंटित करेगी | चयनित स्टेशनो में से हरिद्वार और देहरादून रेलवे स्टेशन को बिश्वास्तरीय बनाया जायेगा|
जल्द ही कंसल्टेन्सी को हेड क़्वार्टर को भेजा जाएगा ,और जल्द ही इसपे काम शुरू किया जायेगा|

published by: Rahul Rawat

Leave a Reply

error: Content is protected !!