वृद्धा की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके पड़ोसी को गिरफ्तार जो की था पेशे से दुकानदार यहाँ कांड देहरादून के प्रेमनगर का है। पहले महिला ने ब्याज समेत पैसे देने की बात की फिर वह मुकर गई तो। इस वजह से पड़ोसी को गुस्सा आया और सब्ज़ी काटने वाले चाकू से वृद्धा महिला का गला काट दिया।आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Published by :सिद्धार्थ छेत्री