आपदा प्रभावित हल्द्वानी भवाली हाईवे का निर्माण कार्य जारी हो गया है जिससे अब हाईवे के दरकने का खतरा सही होता दिखाई दे रहा है। सरकार द्वारा फण्ड न मिलने के चलते कार्य सुचारु रूप से नहीं हो पाया था लेकिन अभियंत थापा ने बताया कि सर्कार से ३२ करोड़ का बजट मिलने के बाद काम तेजी से चल रहा है। साथ ही अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे का भी कार्य प्रगति पर है। इन रोडो मे दरार आने के चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था , जबकि सुधार कार्य शुरू होने से पर्यटकों के आवा जाहि की दिक्कतों का भी समाधान हो जाएगा। आये दिन टूटती सड़कों से पर्यटनो मे भी दर का माहौल रहता था जिससे सीजन मे लोग ज्यादा आना पसंद नहीं क्र रहे थे ।
हल्द्वानी- भवाली हाईवे के निर्माण कार्य की हुई शुरुआत
