22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है पिछले साल की तुलना में श्रद्धालुओं में उत्साह ज्यादा है | केदारनाथ धाम के लिए अब तक कुल पंजीकरण के संख्या पांच लाख से अधिक हो चुके है मई बाबा केदारनाथ के दर्शन करके के लिए 3.40 लाख से ज्यादा श्रद्धालू का पंचीकरण हो चुका हैं | कोविड महामरी के कारण 2020ओर 2021 में चारधाम यात्रा बाधित रही |
दो साल बाद 2022 में तीन मई से चारधाम के यात्रा निर्बाल रूप से संचालित हुई | पुरे यात्रा काल में 46 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने चारधमों में दर्शन कर एक नया रिकॉर्ड बनाया था | इस बार केदारनाथ, बदीनाथ ,गंगोत्री और यमनोत्री धाम के दर्शनों के लिए तीर्थयात्रियों में भारी उत्साह है |
इसका अंदाजा चारधाम यात्रा के पंजीकरण और केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग से लगया जा सकता है | यात्रा शुरू होने में केबल छह दिन बाकी है | प्रतिदिन औसतन 30 हजार सरधालु यात्रा के लिए पंजीकरण कर रहे हैं | पयर्टन विभाग के सयुक्त के निदेशक योगेंद्र गैंगवाव ने बातया कि चारधाम यात्रा के लिए अब तक 14.50 लाख से अधिक श्रद्धालू पंजीकरण कर चुके हैं |
केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल और बद्रीनाथ के लिए 27 अप्रैल को खुलेंगे | मई में चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण उपलब्ध है | जिसमें केदारनाथ धाम के लिए 3.40 लाख, बद्रीनाथ धाम के लिए 2.92 लाख, यमनोत्री के लिए 1.52 लाख, गंगोत्री धाम के लिए 1.77 लाख से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं |
Author: Ruchi Jugran