गोपेश्वर। उत्तराखंड में 28 जनवरी से हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में चमोली पुलिस के जवान भी प्रतिभाग करेंगे। चमोली से महिला उपनिरीक्षक स्नेहा तड़ियाल और अपर उपनिरीक्षक शालू जूडो कराटे में प्रतिभाग करेंगी। जबकि अपर उपनिरीक्षक शिव कुमार हैमर थ्रो और अपर उपनिरीक्षक दीपा मेहरा वेटलिफ्टिंग में अपना कौशल दिखाएंगे। अपर उपनिरीक्षक राजवीर कुमार के नेतृत्व में क्याकिंग टीम भी खेलों में उतरेंगी। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। कहा कि यह न सिर्फ खिलाड़ियों की व्यक्तिगत सफलता का प्रतीक है बल्कि पुलिस विभाग की खेल क्षमता का भी प्रमाण देगा।
घुड़सवारी कर रहे पर्यटक
ज्योतिर्मठ। औली में बर्फबारी का मजा लेने पहुंच रहे पर्यटक घुड़सवारी का लुत्फ भी उठा रहे हैं। स्थानीय युवा औली में ट्यूब राइडिंग के साथ ही घुड़सवारी भी करवा रहे हैं। युवा पर्यटकों को टावर आठ से टावर 10 तक घुड़सवारी करा रहे हैं। औली में बर्फ कम होने के बाद पर्यटकों को गौरसों तक घुड़सवारी करवाई जाती है। पर्यटक घुड़सवारी कर औली के प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठा रहे हैं। संवाद