कर्णप्रयाग। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर (डायट) में पांच दिवसीय हस्तलेखन कार्यशाला में कक्षा चार से नवीं तक के 140 बच्चों के अलावा 39 डीएलएड प्रशिक्षुओं ने भी भाग लिया। हस्तलेखन को लेकर डायट के प्रयासों को बच्चों ने भी सराहा।
डायट सभागार में आयोजित कार्यशाला में मुख्य संदर्भदाता नरेंद्र गिरि गोस्वामी ने छात्र-छात्राओं को अच्छे लेखन के गुर सिखाए। केंद्रीय विद्यालय गौचर में कक्षा 5 की वैष्णवी ने कहा कि इस कार्यशाला से उनके लेखन में सुधार आया है। राजकीय आदर्श जूनियर हाईस्कूल गौचर की कक्षा 7 की संध्या ने कहा कि यह एक रुचिपूर्ण कार्यशाला थी। जीजीआईसी में कक्षा 8 की मनीषा, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के कक्षा 7 के छात्र आदित्य ने कहा कि कार्यशाला लाभदायक रही। डायट के प्राचार्य आकाश सारस्वत, नरेंद्र गिरि गोस्वामी, डायट के वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रदीप चंद्र नौटियाल, रविंद्र सिंह बर्त्वाल, सुबोध कुमार डिमरी, सुमन भट्ट, मृणाल जोशी, योगेंद्र सिंह बर्त्वाल, डॉक्टर कमलेश कुमार मिश्र आदि शामिल रहे।
Chamoli News: कार्यशाला में बच्चों ने सीखे लेखन के गुर
