Chamoli News: क्रिकेट क्लब मंडल और देवलधार की टीम फाइनल में पहुंची

बैरागना खेल मैदान में चल रहा क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट

गोपेश्वर। मंडल घाटी के बैरागना खेल मैदान में चल रहे क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। क्रिकेट क्लब मंडल और देवलधार की टीम ने अपने-अपने मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। बुधवार को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे से क्रिकेट क्लब गंगोलगांव और क्लब मंडल की टीम के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। मंडल की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 188 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में खेलने उतरी गंगोलगांव की टीम सभी विकेट खोकर 110 रन पर सिमट गई। मंडल की टीम से खिलाड़ी शुभम बर्त्वाल ने सर्वाधिक 63 रन बनाए, जबकि देवलधार की टीम से अक्षित डिमरी ने टीम के लिए 31 रन बनाए। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला क्रिकेट क्लब देवलधार और टंगसा के बीच हुआ, जिसमें देवलधार की टीम ने 122 रन बनाए। टंगसा की टीम के खिलाड़ी देवलधार के तेज गेंदबाजों के आगे नहीं टिक पाए और एक-एक कर पवेलियन लौट गए। टंगसा की पूरी टीम 81 रनों पर सिमट गई। देवलधार की टीम से विवेक ने तीन विकेट चटकाए। टूर्नामेंट के अध्यक्ष सौरभ सिंह बिष्ट ने बताया कि बुधवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मौके पर जितेंद्र सिंह, शुभम बर्त्वाल, दीपक तोपाल, सुधीर नेगी, सुधांशु बिष्ट और सूरज सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!