हेमकुंड साहिब : उत्तराखंड का प्रसिद्ध गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब के कपाट पांच दिन पहले ही श्रद्धालुओं के लिये खोले जाएंगे

पांच दिन पहले ही खोले जायेगे कपाट अब श्रद्धालुओं को जल्द ही गुरुद्वारे के दर्शन का अवसर मिलेगा |

Chamoli मै स्थित दुनियाँ के सबसे ऊचाई पर बने गुरुद्वारे (Hemkund Sahib)के कपाट इस वर्ष पांच दिन पहले ही खोले जा रहे है,
हर वर्ष गुरुद्वारे के कपाट 25 may को खोले जाते थे , लेकिन इस वर्ष बर्फ ना होने के कारण कपाट पाँच दिन पहले यानि 20 may को खोले जा रहे है |

सुबह 11 बजे खुलेंगे कपाट
ट्रस्ट द्वारा बताया गया है की 20 may सुबह 11 बजे से दर्शन शुरू होंगे ,यात्रियों को यात्रा मैं कोई परेशानी ना हो इसकी तैयारी लगभग पुरी हो चुकी हैं |

editing by- Ankit negi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!