अग्निवीरभर्ती परीक्षा का पेपर देने वालों को अगले सेमस्टर में किया जायेगा प्रमोट

students giving exams in the exam hall

कोटद्वार: अग्निवीरभर्ती परीक्षा 2023 और श्री देव सुमन विवि के पेपर एक ही दिन होने से कोटद्वार पीजी के छात्र दुबिधा में थे कि कौनसी परीक्षा दे या कौनसी छोडे | लेकिन शनिवार को कोटद्वार पीजी के छात्र संघ अध्यक्ष्य और अन्य छात्रों के द्वारा विरोध करने के उद्देश्य से परिसर की पानी की टंकी पे चढ़ गए ,तब कोटद्वार एसएसपी एससी सुयाल ने विवि के प्रबंधक से बातचीत करके छात्रों को आश्वाशन देकर नीचे उतारा | रविवार को छात्र संग के सदस्यों और विवि के प्राचार्य और कॉलेज के अन्य पदाधिकारियो के बीच विवि की परीक्षा को लेकर बातचीत हुयी | इस वार्ता में छात्र संग अध्यक्ष ने परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने या अग्निवीर का पेपर देने वालो को अगले सेमेस्टर मे सीधे प्रमोट कराने की बात रखी | जबाब में विवि प्रसाशन ने अग्निवीर परीक्षा देने वाले छात्रों को अगले सेमस्टर में प्रमोट किये जाने का आश्वाशन दिया | हालाँकि छात्रों को सेमस्टर परीक्षा (प्रथम वालो को तीसरे सेमस्टर में और द्वितीय वालो को चतुर्थ सेमेस्टर ) देनी होगी | इस निर्णय से छात्रों में संतोष है और उन्होंने अपने आंदोलन को भी निरस्त कर दिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!