PM मोदी के मन की बात के 100वें संस्करण सुनने को रविवार 30 अप्रैल की छुट्टी कैंसिल , सरकारी स्कूल में छात्र- शिक्षको को बुलाया स्कूल |
आज रविवार 30 अप्रैल को PM मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण सुनने को शिक्षा विभाग द्वारा रविवार की छुट्टी कैंसिल कर गई | तथा छात्रों को स्कूल को स्कूल बुलाया गया है | उत्तराखंड के सरकारी स्कूल में छात्र – छात्राओं की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है | डीजी शिक्षा बंशीधर तिवारी के अनुसार
मन की बात कार्यक्रम के अनुसार शिक्षको , छात्रों व अभिभावकों को अहम् मार्गदर्शन दिया जाता है | तथा हर एक नए कार्यक्रम के जरिए कुछ नई शिक्षा मिलती है | यह कार्यक्रम विशेष तौर पर बच्चो के अहम् है| कार्यक्रम टेलीवीजन , लैपटॉप , वर्चुअल क्लास , रेडिओ के जरिए किया जायेगा | कार्यक्रम का प्रसारण रविवार को सुबह 11 बजे ऑल इंडिया रेडिओ , डी डी नेशनल न्यूज़ आदि के माध्यम से प्रसारित किया जायेगा , तथा कार्यक्रम सम्पंन होने के बाद एक तय फॉर्मेट पर जानकारी भी दी जाएगी |