हरिद्वार समाचार: हरिद्वार में गंगा-सप्तमी के पावन पर्व पर हर की पौडी पर माँ गंगा का पूजन हुआ।

जब भक्त डुबकी लगा रहे थे तो उनकी आस्था देखते ही बनती थी। आज वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि है। बुधवार का दिन है और वैदिक विधि-विधान से गंगा मैय्या का पूजन और अभिषेक हुआ है। कल से ही हर की पौडी और आसपास के घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटनी प्रारम्भ हो गयी थी। गंगा-सप्तमी का शुभ मुहूर्त कल दिनांक 27 04 2023 गुरुवार को दोपहर 1:38 तक है। जो भक्त ब्रह्म-मूहुर्त में स्नान करने के इच्छुक हैं , वे कल भी स्नान करेंगे। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गंगा-सप्तमी के दिन माँ गंगा के घाटों पर श्राद्ध करने से पितृदोष से मुक्ति मिलती है। ब्रह्मकुंड पर अभिषेक की सर्वाधिक मान्यता और महत्व है। पंचायती धड़ा फिराहेडियान ज्वालापुर की ओर से भी अभिषेक किया गया। धड़े के पदाधिकारी और अन्य अनेक लोग इस अवसर पर उपस्थित थे। माँ गंगा की संध्याकालीन आरती पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। आज भी आरती में हजारों श्रद्धालु सम्मिलित हुए। गंगा मैय्या की जय|

Leave a Reply

error: Content is protected !!