Uttrakhand :जल्द ही देहरादून टिहरी टनल के निर्माण से इन दो शहरो के बीच की दूरी बहुत कम हो जाएगी , इसकी पूरी रूप रेखा तैयार हो गयी है और जल्द काम शुरू होने की संभावना है | इस टनल से यात्रियों का समय और पैसो दोनों की ही बचत होगी | इससे देहरादून के लोगो का टिहरी झील देखने की चाहत कुछ ही समय में पूरा हो जाएगी | यह टनल टिहरी झील और देहरादून के बीच की दूरी को कम कर देगा | इस प्रस्तावित टनल प्रोजेक्ट का एलायमेंट तैयार हो गया है | इस प्रोजेक्ट की लम्बाई 37 km होगी जिसमे 4 टनल शामिल है | बता दे की NHAI (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी ) ने इस परियोजना के एलायमेंट के लिए एक प्राइवेट कंपनी को इसकी जिम्मेदारी शोंपी थी जिसने रूपरेखा तैयार कर एनएचएआई को भेज दी है और एनएचएआई इसे पास कर काम शुरू करेगा |
अफसरों ने इस टनल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह टनल जौलीग्रांट एयरपोर्ट के नजदीक से शुरू होकर टिहरी झील तक जाएगी |
published by: Rahul Rawat