covid 19: कोरोना एक बार फिर बना चिंता का कारण ,संक्रमण से बचाव के लिए इन तरीको से करें इम्युनिटी मजबूत |

एक बार फिर कोरोना फिर पूरी दुनिआ में तबाही का कारण बना हुआ है | बीते कुछ समय में  कोरोना  संक्रमण के नए  केस दर्ज हुए है ,इसके साथ ही लोग भी अपनी सेहत जो लेकर जागरूक हुुए है |  कोरोना से बचाव के लिए इम्युनिटी  को मजबूत किया जा सकता है | यदि आप भी इम्युनिटी को मजबूत करना चाहते है तो कुछ आदतों को अपनी दैनिक जीवन शैली में उतार सकते है |

नियमित रूप से व्यायाम करें |

व्यामम इम्युनिटी को मजबूत करने का एक सबसे अच्छा तरीका है | यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ता है |

स्वस्थ आहार ले |

आप अपने भोजन में हरी पत्तेदार सब्जिया ,विटामिन सी युक्त आहार ,बीन्स व सोयाबीन जो प्रोटीन से युक्त होती है | फल जो मिनरल्स से भरपूर होते है ,तथा इम्युनिटी बढ़ने में मदद करते है |

पर्याप्त नींद लें |

पर्याप्त नींद लेने से बॉडी को फिर से कार्य करने के लिए शक्ति प्राप्त होती है

author -jyoti negi

Leave a Reply

error: Content is protected !!