उत्तराखंड भी अछूता नहीं रहा था माफिया अतीक के दखल से, उसके आतंक को पहली बार महसूस किया गया था 2006 में

अतीक अशरफ मर्डर केस- एक समय था जब उत्तराखंड में भी उत्तरप्रदेश के डॉन अतीक अहमद की भूमिका होती थी| 17 साल पहले की एक घटना हे जब इसी अतीक अहमद से जुड़े गुंडों ने मुनि की रेती में हथियारों के बल पर एक कार में सवार सर्राफ़ो से लाखो के आभूषण और रुपए लूटे थे| इन गुंडों पर उस समय उत्तराखंड पुलिस द्वारा डकैती का मामला भी दर्ज किया गया था| पुलिस को सभी बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली थी तथा कुछ आभूषण और रुपए भी बरामद हो पाए थे|

अतीक वाली घटना के बाद से उत्तराखंड पुलिस भी पूरी तरह सावधान हे| डॉन अतीक अहमद, जो प्रयागराज का निवासी था, की दहशत इतनी अधिक थी कि उत्तरप्रदेश ही नहीं बल्कि इसके पडोसी प्रदेशो में भी उसके नाम का सिक्का चलता था| उसके गिरोहे से जुड़े गुंडे अन्य प्रदेशो में भी लूटपाट और हत्याए करते थे| उत्तराखंड पुलिस से जुड़े एक अधिकारी ने बताया की 2006 में पहली बार अतीक अहमद के नाम और गुंडागर्दी की गूँज सुनाई दी थी|

 

Author- Harshi Jain

Leave a Reply

error: Content is protected !!