Bageshwar’s girl Meenu topped.

बागेश्वर स्थित चौरासी निवासी मीनू मीनू जोशी ने यूजीसी ननेट 98.99 प्रतिशत अंको से पास किया | बचपन से ही अपनी पढ़ाई के प्रति लगनशील मीनू इस वक्त देव सिंह बिष्ट विश्वविद्यालय नैनीताल से पीएचडी कर रही है | मीनू के पिता पुराण जोशी पूर्व सैनिक और माता विमला जोशी ग्रहणी है | मीनू की हाई स्कूल और इंटर की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय कोलकाता से हुई | बीकॉम 2017 , बीएड 2020 एमकॉम 2021 में बागेश्वर डिग्री कॉलेज से पास किआ यह मुकाम को पाने के लिए मीनू ने अपने माता पिता भाई बेहेन श्रेय दिया और अपने अध्यापक डॉ अतुल जोशी का आशीर्वाद भी उनके ऊपर रहा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!