केदारनाथ धाम आपदा: 48 करोड़ के नुकसान का आंकलन, निर्माण कार्यों के लिए 41 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

केदारनाथ धाम में विगत 31 जुलाई को आई आपदा के बाद क्षतिग्रस्त संरचनाओं और व्यवस्थाओं की भरपाई के लिए विभागीय अधिकारियों ने नुकसान का आंकलन कर शासन को प्रस्ताव भेजे थे। प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने जानकारी दी है कि कुल 41 प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान की गई है, जिनकी लागत 48 करोड़ 36 लाख रुपए है।

इन प्रस्तावों में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के 19 प्रस्तावों की लागत 29 करोड़ 34 लाख रुपए और सिंचाई विभाग के 12 प्रस्तावों की लागत 19 करोड़ एक लाख रुपए है। सचिव विनोद सुमन ने बताया कि इन प्रस्तावों पर जल्द से जल्द निर्माण कार्य सुनिश्चित किया जाएगा ताकि यात्रा मार्ग को पुनः व्यवस्थित किया जा सके और तीर्थ यात्रियों व स्थानीय निवासियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

सरकार का उद्देश्य है कि यात्रा मार्ग को तेजी से बहाल किया जाए और केदारनाथ धाम में आई इस आपदा के बाद होने वाले नुकसान की भरपाई जल्द से जल्द की जा सके।

Leave a Reply

error: Content is protected !!