मुख्यमंत्री ने अफसरों को निर्देश दिए कि चित्रकूट और झांसी लिंक एक्सप्रेसवे का शीघ्र निर्माण शुरू करें. दो नए लिंक एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड की तरक्की की की तेज करेंगे. पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक क्लस्टरों के विकास की प्रक्रिया भी तेज की जाए. गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक क्लस्टर भी विकसित होगा. इसके लिए स्थान तय करें.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अफसरों के साथ एक हाई लेवल की बैठक की और प्रदेश में निर्माणाधीन और नई एक्सप्रेसवे परियोजनाओं और औद्योगिक कॉरिडोर और डिफेंस कॉरिडोर के विकास की प्रगति की समीक्षा की. सीएम ने एक्सप्रेसवे की नई और प्रस्तावित परियोजनाओं की टाइमलाइन भी तय कर दी है उन्होंने सभी एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ बड़े स्तर पर पौधारोपण कराने के भी निर्देश दिए.