Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the loginizer domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home4/apnarajya/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home4/apnarajya/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the adore-news domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home4/apnarajya/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the adore-news domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home4/apnarajya/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर बड़ा उत्तराखंड चारधाम यात्रा के कपाट बंद होंगे

उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर बड़ा उत्तराखंड चारधाम यात्रा के कपाट बंद होंगे

उत्तराखंड चारधाम

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2023  

यमुनोत्री धाम के कपाट 15 नवंबर बुधवार को भाई दूज के पावन पर्व पर 11 बजकर 57 मिनट पर और बदरीनाथ धाम के कपाट 18 नवंबर शाम तीन बजकर 33 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद होंगे।

बद्रीनाथ धाम के कपाट 18 नवंबर 2023 को बंद होंगे; 14 नवंबर को गंगोत्री, 15 नवंबर को केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट बंद किए जाएंगे

उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 पर एक बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। दशहरा के अवसर पर बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तारीख और समय का ऐलान हो गया है। केदारनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री धामों के कपाट बंद होने की तारीख भी तय हो गई। भगवान बद्रीविशाल के कपाट बंद होने की तिथि 18 नवम्बर 2023 को तय की गई है।

उत्तराखंड चारधाम के कपाट बंद होने की तिथियाँ

  1. बदरीनाथ धाम के कपाट 18 नवंबर शाम तीन बजकर 33 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद होंगे।
  2. यमुनोत्री धाम के कपाट 15 नवंबर बुधवार को भाई दूज के पावन पर्व पर 11 बजकर 57 मिनट पर बंद होंगे।
  3. गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए 14 नवंबर को अन्नकूट के पावन पर्व पर अभिजीत मुहूर्त की शुभ बेला पर 11 बजकर 45 मिनट पर बंद किए जाएंगे। 
  4. 15 नवंबर, 2023 दिन बुधवार को भैया दूज के मौके पर श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद होंगे

विस्तार:

Uttarakhand Badrinath Image
Uttarakhand Badrinath Image

दशहरा के पावन पर्व पर विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्री और बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि व मुहूर्त तय किया गया। मंगलवार को मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खरशाली गांव स्थित मंदिर परिसर में पुरोहित समाज की बैठक में मुहूर्त निकाला गया। यमुनोत्री धाम के कपाट 15 नवंबर बुधवार को भाई दूज के पावन पर्व पर 11 बजकर 57 मिनट पर अभिजीत मुहूर्त(मकर लग्न) में विशेष पूजा अर्चना के बाद छह माह के लिए बंद किए जाएंगे। बैठक में सुरेश उनियाल, विपिन उनियाल, राजस्वरुप उनियाल,पंकज उनियाल, पवन उनियाल, प्यारे लाल उनियाल, जयप्रकाश उनियाल आदि मौजूद थे

Char Dham Yatra: चारधाम यात्रा अब लेगी विराम, इस दिन बंद हो जाएंगे बदरी विशाल के कपाट; पढ़ें पूरी डिटेल

Char Dham Yatra शीतकाल के लिए बद्रीनाथ धाम समेत चारों धाम के कपाट बंद करने की तिथि एवं मुहूर्त तय कर दिए गए हैं। अब जल्द ही चारधाम यात्रा पर विराम लग जाएगा। बद्रीनाथ के कपाट 18 नवंबर को दोपहर बाद 3:33 बजे बंद किए जाएंगे। अब चारधाम यात्रा भी विराम लेगी। जिन्हें दर्शन करने जाना है वो जल्द ही प्लान बना लें।

उत्तराखंड में अब बर्फबारी शुरू होते ही मंदिर के कपाट बंद होने लगे हैं। शीतकाल के लिए बद्रीनाथ धाम समेत चारों धाम के कपाट बंद करने की तिथि एवं मुहूर्त तय कर दिए गए हैं। अब जल्द ही चारधाम यात्रा पर विराम लग जाएगा।

Char Dham Yatra: चारधाम यात्रा अब लेगी विराम, इस दिन बंद हो जाएंगे बदरी विशाल के कपाट; पढ़ें पूरी डिटेल

Char Dham Yatra शीतकाल के लिए बद्रीनाथ धाम समेत चारों धाम के कपाट बंद करने की तिथि एवं मुहूर्त तय कर दिए गए हैं। अब जल्द ही चारधाम यात्रा पर विराम लग जाएगा। बद्रीनाथ के कपाट 18 नवंबर को दोपहर बाद 3:33 बजे बंद किए जाएंगे। अब चारधाम यात्रा भी विराम लेगी। जिन्हें दर्शन करने जाना है वो जल्द ही प्लान बना लें।

Char Dham Yatra: चारधाम यात्रा अब लेगी विराम, इस दिन बंद हो जाएंगे बदरी विशाल के कपाट; पढ़ें पूरी डिटेल

HIGHLIGHTS

  1. उत्तराखंड में अब मौसम बदल गया है
  2. बर्फबारी शुरू होते ही बंद होने लगे मंदिर के कपाट
  3. चारधाम यात्रा पर लगेगी विराम
  4. मंदिर के कपाट बंद होने की तारीख आई सामने

उत्तराखंड में अब बर्फबारी शुरू होते ही मंदिर के कपाट बंद होने लगे हैं। शीतकाल के लिए बद्रीनाथ धाम समेत चारों धाम के कपाट बंद करने की तिथि एवं मुहूर्त तय कर दिए गए हैं। अब जल्द ही चारधाम यात्रा पर विराम लग जाएगा।

बद्रीनाथ के कपाट 18 नवंबर को दोपहर बाद 3:33 बजे बंद किए जाएंगे। केदारनाथ धाम के कपाट भैया दूज पर्व पर 15 नवंबर को वृश्चिक लग्न में सुबह 8:30 बजे, यमुनोत्री धाम के कपाट इसी दिन अभिजीत मुहूर्त एवं मकर लग्न में दोपहर 11:57 बजे और गंगोत्री धाम के कपाट 14 नवंबर को अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 11:45 बजे बंद किए जाएंगे। चार धाम यात्रा पर अब तक करीब 50 लाख यात्री पहुंच चुके हैं। अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहिये

बाबा केदार की निकलेगी उत्सव डोली

तय हुआ कि 15 नवंबर को ही बाबा केदार की उत्सव डोली रात्रि प्रवास के लिए रामपुर, 16 नवंबर को विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी और 17 नवंबर को शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचेगी। यमुनोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश उनियाल ने बताया कि देवी यमुना के शीतकालीन गद्दीस्थल खरसाली (खुशीमठ) से शनिवार महाराज की डोली 15 नवंबर सुबह यमुनोत्री धाम पहुंचेगी।

कपाट बंद होने के बाद शनि महाराज की अगुवाई में ही देवी यमुना की डोली खरसाली के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह मां गंगा की उत्सव डोली भी अन्नकूट पर कपाट बंद होने के बाद गंगोत्री धाम से शीतकालीन गद्दीस्थल मुखीमठ (मुखवा) के लिए प्रस्थान करेगी।

तुंगनाथ और मध्यमेश्वर धाम के बंद की तारीख आई सामने

विजयदशमी पर्व पर तृतीय केदार बाबा तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कूमठ में तय हुआ कि धाम के कपाट एक नवंबर को धनु लग्न में सुबह 11 बजे बंद किए जाएंगे। वहीं, पंचगद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में तय हुआ कि द्वितीय केदार मध्यमेश्वर धाम के कपाट 22 नवंबर को वृश्चिक लग्न में सुबह आठ बजे बंद किए जाएंगे

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!