Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the loginizer domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home4/apnarajya/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home4/apnarajya/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the adore-news domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home4/apnarajya/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the adore-news domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home4/apnarajya/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
आज सवाल-जवाब में ग्राम प्रधान केदारवाला के इमरान खान जी के साथ - Apna Rajya | Apni khabar

आज सवाल-जवाब में ग्राम प्रधान केदारवाला के इमरान खान जी के साथ

आज हम ग्राम प्रधान केदारावाला इमरान जी से मिले और उनसे पूछे कुछ सवाल ।

प्रश्न  – अपने बारे में बताये ?

उत्तर – मेने छात्र राजनीति से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की । मेने डी.ए.वी. पी.जी. कॉलेज़ देहरादून से बी.एस.सी. व एम. ए. किया है काफी समय तक कॉंग्रेस पार्टी मे विभिन्न पदो पर रहकर कार्य किया । मेरे अंदर शुरू से ही समाज के लिऐ कुछ करने की ललक थी। हरीश रावत जी व विजय बहुगुणा जी के मुख्यमंत्री रहते हुए क्षेत्र मे कई विकास कार्य करवाए ।

प्रश्न -आपने राजनीति में आने का क्यों सोचा ?

उत्तर – मेरे पिता जी गांव मे प्रधान थे । कुछ संकीर्ण मनसिकता के लोगो ने राजनीतिक प्रतिशोध के कारण मुझे झूठे मुकदमे मे फ़सा दिया जिस कारण मे सरकारी नौकरी मे नही जा सका व मेने तभी निश्चय किया की मे अब राजनीति के माध्यम से गरीबो की सेवा करूंगा व किसी के साथ अन्याय नही होने दूंगा ।

प्रश्न  -अपने काम के बारे में बताये की आपने अभी तक क्या क्या किया हैं ?

उत्तर- ग्राम पंचायत केदारावाला की मुख्य समस्या पेयजल थी । एक-एक माह तक नलों मे पानी नही आता था मेने 6 माह के अंदर 100 % स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चत की ।

  1. ग्राम पंचायत मे अब तक 4 साल के कार्यकाल मे लगभग 65 सम्पर्क मार्गो का निर्माण ।
  2. लोक निर्माण विभाग से लगभग 4 कि.मी. टाइल्स रोड निर्माण |
  3. नलकूप विभाग से लगभग 4 कि.मी. नई सिंचाई लाईनो का निर्माण
  4. गंदे पानी कि निकासी के लिऐ 550 मी पी.वी.सी. पाइपलाइन 22 सोख्ता गड्डे व इतने ही चेंबर्स का स्वजल से निर्माण
  5. अब तक 120 नये शौचालयों का स्वजल से भुगतान
  6. 300 नये छूट के राशनकार्डो का वितरण
  7. प्रधानमंत्री आवास योजना मे 13 नये आवासों का निर्माण 50 नये आवास प्रस्तावित जिनमे अनुसूचित जनजाति को वरीयता
  8. कौशल विकास के अंतर्गत 200 महिलाओ व 40 पुरुषो को सिलाई बुनाई कढ़ाई मशरूम आदि का प्रशिक्षण
  9. हाइटेक पंचायती घर निर्माण
  10. बहूद्देश्य आंगनवाड़ी भवन का निर्माण
  11. सी.सी.टी.वी. केमरौ की स्थापना से पूरे गांव पर मोबाइल फोन से निगरानी
  12. 80 स्ट्रीट लाइटों की स्थापना व 30 सोलर लाइटों की स्थापना
  13. केदारावाला चौक पर सोलर टॉवर की स्थापना
  14. इंटर कॉलेज़ की स्वीकृति
  15. 8000 निःशुल्क फलदार पेड़ो का वितरण
  16. समय समय पर कृषि व उधान विभाग की विभिन्न योजनाओ का कृषकों को लाभ
  17. जनजाति के 13 परिवारो को निःशुल्क कुक्कुट पालन हेतु कुक्कुट वितरण
  18. श्मशान घाट का निर्माण
  19. हिन्दू व मुस्लिम समाज को कब्रिस्तान व श्मशान घाट के लिऐ 14-14 बीघा भूमि का वितरण
    जनजाति के लोगो को लेमन ग्रास हेतु श्मशान घाट की भूमि 2 साल हेतु प्रस्तावित
  20. सार्वजनिक स्थानो पर कूड़ेदान की स्थापना
  21. बी.पी.एल. परिवारो को छूट पर लगभग 200 गेस कनेक्शन
  22. सौभाग्य योजना के अंतर्गत लगभग 70 नये परिवारो को निःशुल्क विधुत कनेक्शन
  23. 7 खराब पड़े हेण्ड्पम्पो मे मोटर डालकर पेयजल लाईनो से संयोजन
  24. ओवरहेड टेंक का निर्माण
  25. समाजकल्याण विभाग से 100 नयी पेंशन 30 प्रतीक्षारत
  26. देवी आपदा मे फसल नुकसान का 99% लोगो को तहसील से मुआवजा वितरण
  27. कच्चे घरो के भारी वर्षा से हुए नुकसान पर राहत राशि वितरण
  28. जरुरतमंदो को आर्थिक सहायता वितरण
    अब तक ग्राम न्यायलय के माध्यम से लगभग 300 मामले आपसी विवादो के ग्राम मे ही निस्तारित
    सभी जरूरी सेवाओ का ग्राम पंचायत मे ही समाधान

 

प्रश्न  – जनता से आपकी अपील क्या है ?
उत्तर – जनता से मेरी केवल एक ही अपील है की जिस प्रकार पुरानी कहावत है की अकेला चना कभी भाड़ नही फोड़ सकता है उसी प्रकार अकेला प्रधान भी बिना ग्रामवासियों के सहयोग के कुछ नही कर सकता । इसलिए सही काम मे सबको मिलजुलकर सहयोग करना चाहिए । आज हमे निजी कामो को कम महत्व देकर सार्वजनिक कार्यो को ज्यादा महत्व देना चाहिए तभी गांव का विकास हो सकता है । हम सबको ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी ।

प्रश्न -आप को क्या लगता है की आप क्यो बेहतर है ?

उत्तर – ये मे नही बता सकता ये तो केवल आप बता सकते है की मे बेहतर हू या नही । लेकिन इतना जरूर कहूंगा की ऊपर वाले के आशीर्वाद से मुझे इतने कम समय मे इतना सम्मान मिला है जो हर किसी को नही मिलता ।

प्रशन -अगर आप पहले इस पद पर आ जाते तो क्या होता ? 

उत्तर – हर काम अपने समय पर होता है ।

प्रश्न  – क्या आपको लगता है की आपको इस पद के लिऐ दोबारा चुना जाना चाहिए ?

उत्तर – जिस प्रकार से मेने पूरी ईमानदारी व लगन से कार्य किया है जनता निश्चित रूप से मुझे दोबारा मौका देगी । मेने करप्शन मुक्त पंचायत बनाने का प्रयास किया जिसमे मे काफी हद तक सफल भी रहा ।

प्रश्न  -ग्राम पंचायत को डिजिटल इंडिया से जोड़ना क्यो जरूरी है ?

उत्तर – ग्राम पंचायतो को डिजिटल इंडिया से जोड़ने से पारदर्शिता आयेगी । ग्रामवासियों को घर बेठे ग्राम पंचायत की योजनाओ की जानकारी मिलेगी । आय व्यय का ब्यौरा मिलेगा । भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा ।

आखरी शब्द

अंत मे एक सपना आप लोगो के साथ शेयर करना चाहता हू मेरे गांव मे देश का प्रधानमंत्री मेरे विकास कार्यो को देखने आए ओर मेरा स्वप्न हकीकत मे बदले ।

*उपलब्धियां*-

1- अंतराष्ट्रीय ब्रिक्स कॉन्फ्रेस मे सम्मानित

2- उत्कृष्ट सरपंच के पुरस्कार से सम्मानित

3- पंडित दीन दयाल पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित

4- मास्टर ट्रेनर पंचायती राज विभाग

जय हिंद जय भारत ।

प्रधान जी द्वारा ग्राम पंचायत की वेबसाइट भी बनायी

http://kedarawala.grampanchayat.org

Leave a Reply

error: Content is protected !!