देहरादून में उत्तराखण्ड युवा महोत्सव-2023 में प्रतिभाग कर 10 हज़ार से भी अधिक संख्या में आई युवाशक्ति को संबोधित किया। इस अवसर पर रोजगार प्रयाग पोर्टल व ‘युवा उत्तराखण्ड एप’ को लॉन्च और सेवायोजन कार्यालयों में स्वरोजगार केन्द्रों का शुभारंभ भी किया। युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करने हेतु IIT रूड़की एवं माइक्रोसॉफ्ट ने उत्तराखण्ड सरकार के साथ एमओयू किया।
देवभूमि के युवा न केवल प्रतिभा संपन्न एवं सामर्थ्यवान हैं, बल्कि मेहनती भी हैं। अनेक क्षेत्रों में हमारे प्रदेश की प्रतिभाओं ने देश और दुनिया में राज्य का नाम रोशन किया है। देश और राज्य का भविष्य युवाओं की शक्ति पर निर्भर है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रदेश की युवा शक्ति को रोजगार के सुअवसर मुहैया कराने में युवा महोत्सव जैसे कार्यक्रम मील के पत्थर साबित होंगे।