35वां सड़क सुरक्षा माह: उत्तराखंड पुलिस का जागरूकता अभियान

35वां सड़क सुरक्षा माह – उत्तराखंड पुलिस का जागरूकता अभियान उत्तराखंड पुलिस द्वारा चंपावत अल्मोड़ा व पिथौरागढ़, सहित विभिन्न जनपदों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। अल्मोड़ा में बाइक रैली, पिथौरागढ़ में स्कूलों में क्विज प्रतियोगिता, और चंपावत में पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। अभियान के दौरान बैनर, पोस्टर, पंपलेट के जरिये यातायात नियमों का पालन करने, नशे में वाहन न चलाने, हेलमेट व सीट बेल्ट पहनने, ओवरस्पीडिंग से बचने और सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने का संदेश दिया गया। उत्तराखंड पुलिस आपसे अपील करती हैसड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा करें!

Leave a Reply

error: Content is protected !!