लंदन में औद्योगिक समूह कयान जेट के साथ उत्तराखण्ड में स्कीइंग रिजॉर्ट विकसित करने एवं केबल कार प्रोजेक्ट हेतु ₹4500 करोड़ के निवेश का एमओयू किया। इस अवसर पर कयान जेट के साथ देवभूमि के प्रसिद्ध पर्यटन क्षेत्र औली, दयारा बुग्याल एवं मुनस्यारी में स्कीइंग रिजॉर्ट प्रोजेक्ट्स विकसित करने को लेकर सहमति बनी।
स्थानीय लोगों हेतु आजीविका के नए स्त्रोत विकसित करने के साथ ही पर्यटन की असीम संभावनाओं को साकार कर उत्तराखण्ड को ग्लोबल टूरिज्म डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में हम तेज गति से कार्य कर रहे हैं।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप भारत को 5 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने की दिशा में उत्तराखण्ड भी दिसंबर माह में आयोजित होने वाले उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से अपना योगदान सुनिश्चित कर रहा है।